बरेली के मीरगंज में बनेगी पुलिस थाने की नई बिल्डिंग, एसएसपी ने निरीक्षण करके दिया यह आश्वासन, देखें यह खबर….

बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। एसएसपी ने मीरगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में थाने में लावारिश एवं माल मुकदमाती वाहन बड़ी संख्या में खड़े मिले। एसएसपी ने वाहनों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने थाने की नई बिल्डिंग बनाने को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने रविवार को मीरगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने थाना कार्यालय, एसओ के कार्यालय, होमगार्ड व सीओ कार्यालय, महिला डेस्क, पुलिस कर्मचारियों के आवासों और कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। एसएसी को थाना जर्जर बिल्डिंग में चलता मिला। पुलिस आवास भी जर्जर मिले। एसओ ने एसएसपी को बताया थाना की जमीन तहसील के नाम दर्ज थी। गत दिनों तहसील प्रशासन ने जमीन थाने के नाम दर्ज की है। एसएसपी ने थाने और आवासों की नई बिल्डिंग बनाने को प्रस्ताव भेजने का निर्देश सीओ व एसओ को दिए।

एसएसपी ने होमगार्ड कार्यालय को बैरक बनाने का निर्देश दिया। थाना परिसर में एसएसपी को दर्जनों वाहन खड़े मिले। एसएसपी ने हेडमुहिर्रर से वाहनों के बारे में पूछा। हेड मुहिर्रर ने एसएसपी को बताया परिसर में लावारिश व माल मुकदमाती वाहन खड़े हैं। एसएसपी ने कहा वाहनों स्वामियों को कोर्ट से वाहनों को प्राप्त करने का नोटिस जारी कराएं।वाहन स्वामी वाहन लेने न आएं तो वाहनों को नीलाम करने की कार्रवाई की जाए।
एसएसपी ने बताया मीरगंज थाना रामपुर की सीमा से लगा है। जिला मुख्यालय से काफी दूर है। थाने की बिल्डिंग और आवास बनाने को प्रस्ताव मांगा है। थाने की बिल्डिंग जर्जर है। सर्दियों व त्यौहारों पर पुलिस को चेकिंग व पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है। नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल बढ़ाया जायेगा। पटाखे की दुकान गत वर्षों की तरह एसडीएम की परमीशन प्राप्त करने के बाद लगेंगीं।