
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में दबंग ने मकान निर्माण कार्य में लगे बल्लियों को कार से टक्कर मार कर गिरा दिया। विरोध करने पर झुठे मुकदमें में जेल भेजवाने का धमकी दी साथ ही निर्माण कार्य कर रहे मजदुरों को भी गाली देकर भगा दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामला बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के गुलड़िया गावं में रहने वाले चेतराम ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र दिया है। दिये गए शिकायती पत्र में बताया है कि। सोमवार को उसका मकान निर्माण कार्य हो रहा था। इसी दौरान गावं का ही रहने वाला प्रेमपाल ने मकान निर्माण में लगने वाली बल्लिया कार से टक्कर मारकर गिरा दिया । जिसका विरोध प्रार्थी चेतराम ने किया इसपर दबंग गंदी-गंदी गालिया देने लगा!
साथ ही स्मैक रखकर जेल में भेजवाने की धमकी देने लगा। प्रेमपाल ने मकान निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को भी गाली देकर भगा दिया। मजदुरों के चले जाने से निर्माण कार्य रुक गया है। और मकान निर्माण के लिए बना मसाला भी खराब हो रहा है। प्रेमपाल दबंग किस्म का व्यक्ति है इसका थाने में आना जाना लगा रहता है।