
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले से रिश्तो को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। थाना शाही क्षेत्र के गांव कुलछा गौटिया में सगे देवर और उसके परिवार वालो ने अपनी भाभी को डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। महिला सुबह चाय पत्ती लेने के लिए पास के जरनल स्टोर पर गई थी। इसी दौरान उसके सगे देवर औऱ देवरानी सहित दो बेटो ने मृतका की लाठी-डंडों से जमकर पीटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आरोपीयों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। मामला थाना शाही क्षेत्र के गांव कुलछा गौटिया का है। किसान नेता लाखन राम की पत्नी नत्थो देवी की रंजिश में पीट पीट कर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी देवर का अपने बड़े भाई लाखन राम से किसी मामले को लेकर पुराना कोई विवाद चल था। जिसकी बरेली कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। आरोपी और उसके बेटे मृतका नत्थो देवी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। लेकिन मृतका मुकदमा वापस लेने को तैयार नहीं थी। इसी रंजिश में मृतका के देवर और देवरानी सहित दो बेटों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटाई कर दिए। जिससे आस-पास के लोगो ने गंभीर हाल में जिला अस्पताल ले गए जहां उसे मृतक घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले पर कार्यवाही करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना से मृतिका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।