
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के जिला बरेली में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं जनक प्रसाद ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मीरगंज विधानसभा के दर्जन भर से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत,ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों से जनसंपर्क किया कई प्रत्याशी आप के समर्थित प्रत्याशी बनने पर पूर्ण रुप से सहमत हुए और आप के समर्थन से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। आप पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पार्टी के समर्थन से लड़ाने की घोषणा की सभी राजनीतिक पार्टियां भी अब पंचायत चुनाव में कूद पड़ी हैं देश व उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार पंचायत चुनाव राजनैतिक दलों के समर्थन से लड़ने का श्रेय आम आदमी पार्टी को जाता है। इं जनक प्रसाद ने कहां आम आदमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल पहले कह चुके हैं हम राजनीति करने नहीं राजनीति बदलने आते हैं। हमने लाल बत्ती लगाने की वी वी आई पी परम्परा खत्म करने का भी काम किया है। आम आदमी पार्टी यूपी में भी बिजली, शिक्षा, सड़क, पानी, स्वास्थय जैसे बुनियादी सुविधाओं को लेकर पंचायत चुनाव लड़ेंगी और जीत दर्ज कर 2022 में होने वाले चुनाव की मजबूती से नींव रखेगी जन सम्पर्क करने वालों में जिलाध्यक्ष इं जनक प्रसाद,जिला सचिव शिव औतार शर्मा व जिला कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।