बदायूं: पीड़िता की आईडी पर जारी सिमकार्ड अपने मोबाइल में चला रहा था महंत, आरोपी ने रुपये भी ऐंठे थे

न्यूज टुडे नेटवर्क। उघैती गैंगरेप कांड व महिला की हत्या का मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण मृतक महिला की आईडी पर जारी सिमकार्ड को ही मोबाइल में डालकर चला रहा था। महिला के खाते ही जानकारी निकालने पर पता चला है कि महंत ने दो बार में तकरीबन 36 हजार रुपये भी निकाले थे। पुलिस आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और क्राइम सीन दोहराया।

महंत ने बताया कि पीड़िता ने उसके खाते में रकम जमा की थी। पांच हजार रुपये पीड़िता ने महंत से लिए भी थे। रुपयों का लेनदेन दोनों के बीच चला था।
तंत्र-मंत्र के लिए संपर्क में आया था महंत
पीड़िता व आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली गई तो पुलिस भी उलझ गई। महंत तंत्र-मंत्र करने के बहाने महिला के संपर्क में आया था। उघैती कांड के तीनों आरोपी नौ घंटे की रिमांड के बाद पुलिस ने वापस जेल में दाखिल कर दिया। पीसीआर सुबह आठ से शाम पांच बजे तक की थी लेकिन तकरीबन दो बजकर सात मिनट पर पुलिस ने तीनों को सुरक्षा घेरे के बीच जेल में दाखिल कर दिया।
