
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बदांयू में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। बीतें दिनों दो बेटों ने पैसे के लिए अपने मां-बाप का हत्या कर दिया था। आरोपी बेटों ने दंपति का गला दबाकर मार दिया था। और उनके शव को घर में ही आग लगा कर जला दिया था। पुलिस ने घटनाक्रम का रविवार को खुलासा कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ उझानी कोतवाली में लिखापढ़ी कर आरोपायों को जेल भेज दिया गया है।
मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के संजरपुर गांव का है। बीते पीछले दिन 15 दिसंबर की रात राजेंद्र व उनकी पत्नी राजवती की जली हुई लाशें घर में मिलने के बाद पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी थी। हत्या के चार दिनों तक यानी 19 दिसंबर तक परिवार के लोगों ने इसकी कोई सूचना पुलिस को नहीं दी। छोटे बेटे ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की। जबकि इसके बाद उसकी आवाज को भी दबा लिया गया। हालांकि पुलिस शांत नहीं बैठी और अंदरखाने हर पहलू पर जांच जारी रखी गई। नतीजतन दंपति के दो बेटों के नाम प्रकाश में आ गया। दोनों को उठाकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल दिया। परिवार वालों को दोनों के इस कृत्य का पता लगा तो उनके भी होश उड़ गए। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बेटों ने ही माता-पिता का कत्ल किया था ।