प्रधानमंत्री ने जूनियर विश्व कप में प्रदर्शन के लिए भारतीय निशानेबाजों को बधाई दी

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2023 में भारतीय निशानेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी है। भारत ने सर्वाधिक 15 पदक हासिल करके तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
 | 
नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2023 में भारतीय निशानेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी है। भारत ने सर्वाधिक 15 पदक हासिल करके तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, हमारे निशानेबाज हमें निरंतर गौरवान्वित कर रहे हैं। आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2023 में भारत का अतुलनीय प्रदर्शन, 15 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा। प्रत्येक जीत हमारे युवा खिलाडियों के जुनून, समर्पण और खेल भावना का प्रमाण है। उन्हें शुभकामनाएं।

भारत ने सुहल (जर्मनी) में आयोजित जूनियर विश्व कप में छह स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य हहित कुल 15 पदक जीते और तालिका में शीर्ष पर रहा।

--आईएएनएस

आरआर