प्रदेश सरकार के खिलाफ वकील हुए लामबंद, खबर में जाने कारण

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने बार काउंसलिंग में सीओपी कार्ड (SOP Card) पर देने वाली 40 करोड़ की धनराशि पर भी रोक लगा दी गई है। जिसको लेकर बरेली बार काउंसलिंग (Counseling) के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री (CM) को संबोधित एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी (Collector) के माध्यम से भेजा है। बार काउंसलिंग (Bar counseling) ने
 | 
प्रदेश सरकार के खिलाफ वकील हुए लामबंद, खबर में जाने कारण

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने बार काउंसलिंग में सीओपी कार्ड (SOP Card) पर देने वाली 40 करोड़ की धनराशि पर भी रोक लगा दी गई है। जिसको लेकर बरेली बार काउंसलिंग (Counseling) के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री (CM) को संबोधित एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी (Collector) के माध्यम से भेजा है। बार काउंसलिंग (Bar counseling) ने मांग की है कि सरकार बार काउंसलिंग द्वारा जारी सीओपी कार्ड को मान्यता दे और बार काउंसिलग को दी जाने वाली 40 करोड़ की धनराशि भी दी जाए।
प्रदेश सरकार के खिलाफ वकील हुए लामबंद, खबर में जाने कारणसीओपी कार्ड और धनराशि की रोक से नाराज अधिवक्ताओं (Advocates) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट (Collectorate) पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की। बरेली बार काउंसलिंग के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि अगर जल्द ही इस पर फैसला नहीं हुआ तो हम लोग प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद होंगे

WhatsApp Group Join Now
News Hub