नैनीताल-पूर्व एसएसपी बरिंद्रजीत के तबादले पर सुनवाई टली, जानें पूरा मामला
Aug 21, 2020, 15:23 IST
|

- नैनीताल उधम सिंह नगर के पूर्व एस.एस.पी.बरिंदर जीत सिंह ने अपने तबादले को असमय और अवैधानिक बताते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आदेश को निष्क्रिय(क्वेश)करने की प्रार्थना की है । उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है जिस पर आज मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई होनी थी लेकिन आई.पी.एस.बरिंदर जीत सिंह के तबादले को चुनौती देती याचिका में उच्च न्यायालय की अप्रोप्रियेट कोर्ट नहीं बैठने के कारण मामले में एक हफ्ते बाद सुनवाई होगी ।
WhatsApp Group
Join Now