पुंछ में एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, चरवाहा घायल
श्रीनगर, 25 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार को गलती से एक चरवाहे का पांव बारूदी सुरंग पर रखा गया। इस दौरान हुए विस्फोट में वह घायल हो गया।
Thu, 25 May 2023
| 
श्रीनगर, 25 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार को गलती से एक चरवाहे का पांव बारूदी सुरंग पर रखा गया। इस दौरान हुए विस्फोट में वह घायल हो गया।
अधिकारियों ने कहा कि चरवाहा 25 वर्षीय मुहम्मद जावेद एक वन क्षेत्र में एलओसी बाड़ के पास अपनी बकरियों के झुंड को चरा रहा था, तभी गलती से उसका पैर एक बारूदी सुरंग पर रखा गया।
अधिकारियों ने कहा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वह नियंत्रण रेखा के पास साकी वाला कस्बा गांव का रहने वाला है। यह घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे हुई।

--आईएएनएस
एफजेड/एएनएम