पीलीभीत: बरेली हाईवे पर भाकियू ने लगाया जाम, देहात में व्यापक बंद

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत में भारत बंद का काफी असर देखा जा रहा है। हालांकि साप्ताहिक बंदी होने के कारण शहर में बाजार की अधिकतर दुकानें बंद हैं। लेकिन अन्य देहात के क्षेत्रों में बीसलपुर और पूरनपुर के इलाकों में बंद का असर देखा जा रहा है। भाकियू ने देवहा नदी के पुल
 | 
पीलीभीत: बरेली हाईवे पर भाकियू ने लगाया जाम, देहात में व्यापक बंद

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत में भारत बंद का काफी असर देखा जा रहा है। हालांकि साप्‍ताहिक बंदी होने के कारण शहर में बाजार की अधिकतर दुकानें बंद हैं। लेकिन अन्‍य देहात के क्षेत्रों में बीसलपुर और पूरनपुर के इलाकों में बंद का असर देखा जा रहा है। भाकियू ने देवहा नदी के पुल पर जाम लगा दिया और जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्‍हें समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान नहीं माने देवहा पुल पर अभी भी जाम लगा हुआ है और प्रदर्शन हो रहा है।

आज सुबह मंडी समिति में भी अपेक्षाकृत कम लोग दिखाई दिए। तमाम आढ़तों पर आढ़ती खरीद करने नहीं पहुंचे। हालाकि छोटे व्‍यापारियों का मंडी आना जाना लगा रहा। लेकिन मंडी समिति में रोजाना की तरह रौनक नहीं रही।

उधर भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता देवहा नदी के पुल पर कई ट्रैक्‍टर ट्रालियों के साथ पहुंच गए और बरेली रोड जाम कर दिया। बरेली हाईवे पर जाम लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में एसडीएम और सीओ के अलावा एएसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक किसानों के मनाने के प्रयास जारी हैं लेकिन भाकियू ने जाम नहीं खोला है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub