
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत जिले में पूरनपुर से पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता गोपाल कृष्ण सक्सेना को अभी कुछ देर पहले गिरफ़्तार करके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। सक्सेना आज समाजवादी पार्टी द्वारा चलाई जा रही किसान जागरूक यात्रा पर जाने के लिए आज घर से निकले ही थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। बाद में पूर्व विधायक को पूरनपुर कायस्थान स्थित आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया।
पूर्व विधायक के घर पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। उनके अलावा पूरनपुर के कई अन्य वरिष्ठ सपा नेताओं को भी नजरबंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आवाह्न पर पूरे प्रदेश में सपा किसान जागरूक यात्राएं निकालने की तैयारी कर रही थी लेकिन सरकार की सख्ती के कारण पद यात्राएं आयोजित नहीं हो पाई। हालांकि प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन के साथ गिरफ़्तारियां दी हैं।