पीलीभीत: पत्रकार पर हमले के आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग पर जुटे पूरनपुर के पत्रकार

न्यूज टुडे नेटवर्क। पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस एक सप्ताह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। इसको लेकर पत्रकारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र उनकी गिरफ्तारी की मांग की। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पत्रकारों ने कोतवाली गेट पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। लाइनपार साहूकारा के रहने
 | 
पीलीभीत: पत्रकार पर हमले के आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग पर जुटे पूरनपुर के पत्रकार

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस एक सप्ताह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। इसको लेकर पत्रकारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र उनकी गिरफ्तारी की मांग की। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पत्रकारों ने कोतवाली गेट पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।  लाइनपार साहूकारा के रहने वाले पत्रकार योगेश वर्मा पांच दिसंबर को बाइक से अपने घर जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर एक बाइक पर जा रहे चार युवकों को उन्होंने टोक दिया था।

इसको लेकर  चारों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कर उनके सिर पर शराब की बोतल मार दी थी। हमले में योगेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था। एक सप्ताह बीतने के बाद पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बताया जाता है विवेचक एसआई निर्देश चौहान की आरोपियों से सांठगांठ है जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। शनिवार को प्रेस क्लब पूरनपुर के बैनर तले पत्रकारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में गिरफ्तारी और उन पर गैंगस्टर और हिस्ट्री शीट खुलवाने की मांग की गई। इसके अलावा सरकारी खर्च पर पत्रकार को सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा गया। आरोपी से सांठगांठ रखने वाले एसआई से विवेचना हटाकर दूसरे ईमानदार पुलिस अधिकारी को दिलवाने की मांग की गई। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मुकदमे में धाराएं बढ़ाने की भी मांग रखी गई। इन बिंदुओं पर कार्रवाई न होने पर पत्रकारों ने 14 दिसंबर को कोतवाली गेट के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है जिसके लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार बताया गया है। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष तारिक कुरैैशी, पूर्व अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, अहमद मियां खान, सतीश मिश्र सरफराज अहमद, निर्भय सिंह, सुधांशु भारती, संदीप शर्मा, शिवम शर्मा, नाजिम खान, निजामुद्दीन, सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now