
न्यूज टुडे नेटवर्क। पशु प्रेमी सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा यूपी के पीलीभीत जिले में बनाई गई देवीपुरा गौशाला में फिर तीन गायों की मौत हो गई है। इससे पहले भी यहां सुविधाओं के अभाव में गायों की मौत हो गई थी। जहां योगी सरकार गायों के संरक्षण और देखभाल के लिए मोटा बजट खर्च कर रही है। तमाम आदेश दिए जा चुके हैं फिर भी गौशालाओं के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
पीलीभीत की देवीपुरा गौशाला के हालात बेहद बदतर हैं। हालात यह हैं कि अब यहां कोई कर्मचारी भी नहीं है। पिछले तीन महीनों से वेतन ना मिलने के कारण अब कर्मचारी भी काम छोड़कर हड़ताल पर जा चुके हैं। जिम्मेदार अफसरों के ध्यान ना देने और लापरवाही के कारण गौशाला की हालत दयनीय हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां पशुओं के चारे का भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है। भूख के कारण पशु तड़प रहे हैं। तीन पशुओं की मौत भी हो गई है।
पहले गायों की मौत और तस्करी के मामले पर शिवसैनिकों ने काफी बवाल किया था। शिवसैनिक धरने पर बैठ गए थे इसके बाद कहीं जाकर प्रशासन ने सुध ली और व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराया। कार्रवाई भी की गई, लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद फिर हालात जस के तस हो गए हैं।
ओम प्रकाश व्यवस्थापक देवीपुरा गोशाला ने बताया कि यहां तैनात कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है। उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है। पशुओं की खाने की व्यवस्था करने बाले ठेकेदार को भी पैसे नहीं मिल रहे हैं। इसलिए पशुओं के भूसे का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। भूख के कारण पशु तड़प रहे हैं। तीन पशु मर भी गए हैं।