पीलीभीतः सड़क पर झाड़ियांं उगने से मार्ग संकरा जंगली जानवरों से भी खतरा, ग्रामीणों ने जताई नराजगी

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के ट्रांस शारदा क्षेत्र के अंतर्गत हजारा से सिद्धनगर जाने वाले मार्ग पर कई वर्षों से साफ-सफाई नहीं होने से सड़क की दोनों पटरियोंं पर काफी बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई है। जिसके कारण लगभग दो किलोमीटर तक मार्ग काफी संकरा हो गया है। लोगो को इस मार्ग से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग घनें जंगल से होकर गुजरता है सड़क के किनारे झाड़ियां होने से जंगली जानवार का खतरा बढ़़ गया है। ग्रामीणों ने साफ-सफाई कराने के लिए कई बार विभाग से शिकायत की। लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नही किया। इस पर गुस्साएं ग्रामीणों ने रविवार को नारेबाजी करते हुए जमकर प्रर्दशन किया है।

आपको बता दें कि। ट्रांस शारदा क्षेत्र के हजारा से सिद्धनगर जाने वाला मार्ग घनें जगलों से घिरा हुआ है। जंगल में खतरनांक जानवर भी हैं। सड़क के किनारे झाड़ियांं होने के कारन जानवर सड़क के किनारे झाड़ियों में बैठे रहते हैं। कई बार इस रास्ते से गुजरनें वाले लोगों पर जंगली जानवारों ने हमला भी कर किया है। गनीमत रही कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुुुुुआ। लेकिन झाड़ियों की सफाई नही कि गई तो बड़ा हादसा हो सक्ता है।

इसको लेकर ग्रामीणों ने विभागीय जेई से कई बार शिकायत भी की है। लेकिन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। जिस पर गुस्साएं ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रर्दशन किया है। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रुप से संपत सिंह चौहान ,बबलू, अजय रघुवंशी, अनूप चौहान, कृष्णा आदि मौजूद रहें