पीलीभीतः भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने पकड़ी दो लाख रुपये की तस्करी

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी पीलीभीत की शारदा पुरी एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर दो लाख का तस्करी का समान पकड़ा है। पकड़े गए समान का सीजर बनाकर पलियाँ कला कस्टम सुपुर्द कर दिया गया है । 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी शारदा पुरी प्रभारी निरीक्षक इंसपेक्टर विकसित यादव ने
 | 
पीलीभीतः भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने पकड़ी दो लाख रुपये की तस्करी

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी पीलीभीत की शारदा पुरी एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर दो लाख का तस्करी का समान पकड़ा है। पकड़े गए समान का सीजर बनाकर पलियाँ कला कस्टम सुपुर्द कर दिया गया है । 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी शारदा पुरी प्रभारी निरीक्षक इंसपेक्टर विकसित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की अवैध रूप से भारत से तस्करी का सामान नेपाल जाने वाला है ।

मुखवीर की सूचना के आधार पर अंतरराष्ट्रीय स्तंभ संख्या 775 व  776 के मध्य स्पेशल पेट्रोलिंग शुरु कर दी गई। तभी 2 बजे कुछ तस्कर भारत से भारी मात्रा में सामान की खेप लेकर नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे ,जो एसएसबी को गश्त करते देख सामान नो मेंस लैंड से 30 मीटर भारत की तरफ छोड़कर गन्ने का आड लेकर नेपाल की ओर भाग गए। जवानों ने सामान को कब्जे में ले कर जांच पड़ताल किया तो एक बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस, एक साइकिल , दो बोरी चीनी, डालडा,ज्वैलरी का सामान,काजल,बिंदी,कंगन,हेयर आयल, फैंसी हेयर रबर, चूड़ियां चैन और मेहंदी आदि विभिन्न प्रकार का भारी मात्रा में समान बरामद किया गया । जिसका दो लाख एक हजार सात सौ चौबीस रुपये का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है ।स्पेशल पेट्रोलिंग के दौरान सीमा चौकी प्रभारी विकसित यादव ,हेडकांस्टेबल संदीप कुमार,और कांस्टेबल दिनेश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub