
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के जिले पीलीभीत में पूरनपुर तहसील के थाना हजारा क्षेत्र में बाघ का आतंक काफी दिनों से फैला हुआ है। यहां के ग्रामीण बाघों के आतंक के साए में जीने को मजबूर हैं। लेकिन विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है जिससे ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ काफी नराजगी है।
वन प्रभाग संपूर्णानगर रेंज की वन वीट हजारा क्षेत्र के अंतर्गत भूरजूनिया गन्ना क्रय केंद्र के निकट सड़क के किनारे खाई में शनिवार की रात में एक बाघ ने नील गाय पर हमला कर के मौत के घाट उतार दिया और उसका पीछे का कुछ हिस्सा खा गया है। क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी से यहां के ग्रामीणों में दहसत का माहौल बना हुआ है किसान खेतों में काम करने जाने से घबरा रहे हैं। जिससे फसलों का भी काफी नुकसान हो रहा है। शिकायत के बाद भी वन विभाग नहीं सुन रहा है। आए दिन बाघ द्वारा पालतू पशुओं पर हमले होने से यहां के ग्रामीण आतंक के साए में जीने को मजबूर है।