
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत के किसानों ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल प्रदर्शन की सफलता के लिए एतिहासिक गुरुद्वारा नानकसर खजूरिया सिद्धनगर में विशेष अरदास की गई। किसानों के प्रदर्शन की सफलता के लिए नानकसर खजूरिया सिद्धनगर गुरुद्वारे की प्रबंधक कमेटी ने क्षेत्र की संगत के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब में अंखडपाठ किया गया। अरदास का मुख्य उद्देश्य सरकार अपने नए कृषि कानून वापस ले और प्रदर्शन कर रहे किसान खुशहाली से अपने घरों को जा सकें। अरदास के पश्चात प्रसाद वरताया गया। आपको बता दें कि नानकसर खजूरिया सिद्धनगर गुरुद्वारे के संस्थापक स्वर्गवासी संत बाबा सुलक्खन सिंह जी आनंदपुर वाले के संयोजक संत बाबा दिलबाग सिंह जी, कार्यसेवा की देख-रेख में संगत के सहयोग से दिल्ली में किसानों के लिए लंगर की सेवा चला रहे है। ताकि कोई भूखा न रहे। किसानों के लिए की गई विशेष अरदास में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान निशान सिंह, उप प्रधान दलबीर सिंह, जत्थेदार बाबा दीपा सिंह, स्टेज सेक्रेटरी सतनाम सिंह, पूर्व प्रधान रणजीत सिंह, कश्मीर सिंह, गुरबाज सिंह संतोष सिंह मैनेजर सतनाम सिंह, दीदार सिंह, ज्ञानी त्रिलोचन सिंह, ज्ञानी रणजीत सिंह आदि शामिल रहे।