पीलीभीतः इंडो नेपाल बार्डर पर स्वच्छता की अलख जगा रहे एसएसबी के जवान

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के जिला पीलीभीत से सटी इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान सीमांत गांवों में इन दिनों स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं। इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल जहां सीमा की रक्षा के लिए समर्पित है वही समय-समय पर सीमा से सटे गांव के ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार से सुरक्षा और मदद करती है। क्षेत्र के निवासीयों को अपने परिवार मानते हुए सुख दुःख मे सहयोग करने में भी अहम भूमिका निभाती है।

समय-समय पर एस एस बी द्वारा गरीबों को ठंड से बचने के लिए कंबल, किसानों के लिए कृषि यंत्र ,गर्मी के दिनों में मच्छर दानी, पानी पीने के लिए वाटर कूलर आदि वितरण करते रहते हैं। इतना ही नहीं तमाम सरकारी योजनाओं की भी समय-समय पर ग्रमीणो को जानकारी उपलब्ध कराते रहते है। इसी उद्देश्य से शसस्त्र सीमा बल के जवानों ने गांव के ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के संबंध में जानकारी दी। और स्वच्छता अभियान से संबंधित सामग्री का निशुल्क वितरण किया ।

इस दौरान गांव के काफी प्रतिष्ठित गण मौजूद रहे। 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक भेरजी सोडा ने जानकारी देते बताया कि सोमवार को उप कमांडेंट सुनील सिंह रावत की अध्यक्षता में सिविल एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल धार्मिक स्थल और अपने आसपास को स्वच्छ रखने और स्वस्थ रहने की सलाह सीमा से सटे गांव के ग्रामीणों , बच्चों, और कर्मचारियों को दी तथा स्वच्छता के प्रती सपथ भी दिलाया गया। ग्रामीणों को स्वच्छता सामग्री 151 कूडा दान, झाड़ू फूल 100 और झाड़ू ( बेट) 100 का निशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर उप कमांडेंट सुनील सिंह रावत, बसही सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक भेरजी सोढा, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सैनी के अलावा बसई के ग्राम प्रधान शैलेश कुमार आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।