पीएम किसान योजना के 8.55 करोड़ों किसानों के खातों में भेजे गए 17 हजार करोड़ रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रविवार को 8.5 करोड़ किसानों के खातों (farmers account) में 2 हजार रुपये की छठी किस्त (sixth installment) भेज दी गई। पीएम किसान योजना के तहत 8.55 करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। इस योजना के तहत हर वर्ष सभी पात्र किसानों
Aug 9, 2020, 13:11 IST
|

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रविवार को 8.5 करोड़ किसानों के खातों (farmers account) में 2 हजार रुपये की छठी किस्त (sixth installment) भेज दी गई। पीएम किसान योजना के तहत 8.55 करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।
इस योजना के तहत हर वर्ष सभी पात्र किसानों (legible Kishan) को 6 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। अब तक करीब 10 करोड़ किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस योजना से हर किसान परिवार के पास सीधे मदद पहुंचाई जाती है। ताकि बिचौलियों से उन्हें बचाया जा सके।
http://www.narayan98.co.in/
https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group
Join Now