पालीटेक्निक संस्थानों के दाखिले की काउंसलिंग के आठवें चरण में अभ्यर्थी भर सकेंगे च्वाइस, देखिए यह खबर…
20 व 21 नवंबर को मिलेगा मौका
बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए चल रही काउंसिलिंग आठवें चरण में पहुंच गई है। इसमें उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्य के संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल ना होने वाले अभ्यर्थियों के पास रजिस्ट्रेशन के लिए गुरुवार तक मौका है। इसके बाद 20 व 21 नवंबर तक च्वाइस भर सकेंगे। उन्हें सिर्फ एक ही संस्था का विकल्प चुनना होगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने अपनी वेबसाइट पर इसके विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

बरेली सहित प्रदेश भर के पॉलीटेक्निक संस्थानों में सातवें चरण तक 1,36,662 सीटें खाली बची हैं। इनमें फार्मेसी की भी करीब 23 हजार सीटें शामिल हैं। अब इन्हें भरने की कवायद जारी है। परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि आठवे चरण की मुख्य काउंसिलिंग में यूपी व अन्य राज्य के संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले उन अभ्यर्थियों को भी मौक दिया गया है जिन्हें बीते चरणों में अभी तक सीट आवंटन नहीं हुआ है। या फिर जिनका प्रवेश किसी संस्था में नहीं हुआ है। वे भी 20 और 21 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन एवं केवल एक विकल्प भर कर भाग ले सकेंगे|

22 को जारी होंगे नतीजे
आठवें चरण का सीट आवंटन परिणाम 22 नवंबर को को घोषित किया जाएगा। आवंटित अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवंटित संस्था में जा कर 24 नवंबर तक डॉक्यूमेंट सत्यापन तथा अपने लॉग इन से निर्धारित शुल्क 25 नवंबर 2020 को दोपहर दो बजे तक ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य है। अन्यथा वे पूरी काउंसिलिंग बाहर हो जाएंगे।