पाकिस्तानी सेना ने कश्मीरी किशोर का शव भारतीय अधिकारियों को सौंपा
जम्मू, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को एक किशोर का शव जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना को सौंप दिया, जो डूब गया था और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान की ओर चला गया था।
Sat, 6 Aug 2022
| 

पुंछ जिले के काली गांव का रहने वाला जफर अहमद (17) 31 जुलाई को कलाई नदी में डूब गया था और उसका शव एलओसी के पाकिस्तान की तरफ बह गया था।
अधिकारियों ने दोपहर करीब 2 बजे पुंछ में एलओसी पर चाकन दा बाग क्रॉसिंग प्वाइंट पर गेट खोला। शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने उसके अंतिम संस्कार के लिए भारतीय अधिकारियों को शव सौंप दिया।

--आईएएनएस
एकेके/आरएचए