पंजाब के मंत्री ने छात्रों का निर्वासन टालने के लिए कनाडा का आभार जताया

चंडीगढ़, 10 जून (आईएएनएस)। कनाडा से भारतीय छात्र अब नहीं निकाले जाएंगे। कनाडा में विरोध कर रहे भारतीय छात्रों को एक बड़ी राहत के साथ निर्वासन की कार्यवाही अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने शनिवार को खुशी जाहिर करते हुए यह जानकारी दी।
 | 
चंडीगढ़, 10 जून (आईएएनएस)। कनाडा से भारतीय छात्र अब नहीं निकाले जाएंगे। कनाडा में विरोध कर रहे भारतीय छात्रों को एक बड़ी राहत के साथ निर्वासन की कार्यवाही अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने शनिवार को खुशी जाहिर करते हुए यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पिछले कई दिनों से इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए हैं, और उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इन 700 छात्रों के हित में सरकार जो भी प्रयास कर सकती है वह किया जाना चाहिए।

अधिकांश छात्र पंजाब से हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए धालीवाल ने पहले छात्रों से वर्चुअली बात करते हुए छात्रों को मुफ्त कानूनी सहायता देने की घोषणा की थी। उन्होंने इन छात्रों के मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को भी पत्र लिखे।

मंत्री ने कहा कि अब तक सिर्फ एक युवक लवप्रीत सिंह को राहत मिली है और जब तक सभी छात्रों के मामले का निपटारा नहीं हो जाता, तब तक सरकार हर संभव प्रयास करती रहेगी।

धालीवाल ने कनाडा में पंजाब मूल के सभी सांसदों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जो छात्रों की मदद के लिए आगे आए।

--आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

WhatsApp Group Join Now