नीतीश खोलें आश्रम, 2025 में तेजस्वी को बनाएं सीएम : शिवानंद तिवारी


दरअसल, बुधवार को पटना में राजद की राज्य परिषद की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार आश्रम खोलकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की बात कहते रहे हैं, इसलिए हम नीतीश जी को याद दिला रहे हैं कि आश्रम खोलिए।

उन्होंने कहा, 2025 में नीतीश जी, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनवाइए और उसके बाद मैं भी आपके साथ आश्रम में चलूंगा और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने की चर्चा करते हुए कहा था कि यदि एकजुटता होगी तो बहुत बड़ी सफलता मिलेगी।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि उनको अपने लिए कुछ नहीं करना है। बाकी सब लोगों और नई पीढ़ी के लिए काम करना है। कहा जा रहा है कि नीतीश का इशारा तेजस्वी यादव की ओर था।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम