निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के सहयोग से आयरा की हुई बैठक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया

कौशांम्बीः चमन गंज करारी में निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के सहयोग से आयरा की बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एस एच ओ थाना करारी अशोक कुमार जी वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश चंद्र शर्मा जी एवं निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के संस्थापक सज्जाद मेहंदी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उपस्थित
 | 
निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के सहयोग से आयरा की हुई बैठक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया

कौशांम्बीः चमन गंज करारी में निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के सहयोग से आयरा की बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एस एच ओ थाना करारी अशोक कुमार जी वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश चंद्र शर्मा जी एवं निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के संस्थापक सज्जाद मेहंदी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उपस्थित रहे आयरा के जिला अध्यक्ष  सैय्यद आफताब मेहंदी बैठक में कहां की पत्रकारों के किसी भी प्रकार का जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

निर्बल विकास एवं उत्थान समिति   ने एसएचओ करारी एवं पत्रकार बंधुओं ने मिलकर वृक्षारोपण किया  वृक्षारोपण के दौरान समिति ने शपथ ली कि जनपद कौशांम्बी में वृक्ष की कटान पर सदैव विरोध करती रहेगी और इसी तरह वृक्षारोपण करती रहेगी संपूर्ण जनपद कौशांम्बी में समिति ने 1000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है कार्यक्रम का समापन मोहम्मद आरिफ ने किया बैठक में  उपस्थित रहे हर्ष कुमार फिरोज अहमद मंगल प्रसाद अरविंद कुमार मोहम्मद जाहिद मनोज कुमार विश्वकर्मा भानु प्रताप सिंह आदि

WhatsApp Group Join Now
News Hub