
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नगर में पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा साहिब के दरबार साहिब में माथा टेका। प्रबंधन कमेटी ने श्री रावत को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
सोमवार को उत्तराखंड के कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री रावत का नानकमत्ता पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरांत पूर्व सीएम हरीश रावत ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचकर श्री हरमंदिर साहिब दरबार में माथा टेक अरदास की। इस दौरान पूर्व सीएम को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा सरोपा भेंट किया गया। इसके पश्चात पूर्व सीएम खटीमा की ओर रवाना हो गए।
इस मौके पर पूर्व मंडी समिति के चेयरमैन एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष केशव दत्त गहतोड़ी(केडी) , राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि पवन राणा, नारायण सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह राणा, अशोक बत्रा, वहीद उल्लाह खान, चंचल सिंह, बजिंदर मोमी, सतपाल सिंह गोल्डी, सहित आदि मौजूद थे।