नानकमत्ता साहिब में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखिए कैसे मनाया नया साल

राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता। नया साल 2021 मनाने हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के श्री हरीमंदिर साहिब दरबार में माथा टेका तथा पवित्र पीपल साहिब की परिक्रमा कर परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। वहीं लोगों ने नानक सागर डैम पर बने बाऊली साहिब के दर्शन कर नानक सागर डाम में नौका विहार का जमकर लुफ्त उठाया।

नए साल के प्रथम दिन का आगाज होते ही हजारों की संख्या में पहुंची लोगों की भारी भीड़ ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के श्री हरीमंदिर साहिब दरबार में शीश नवाया तथा परिवार की सुख समृद्धि के लिए पवित्र पीपल साहिब की परिक्रमा कर प्रसाद ग्रहण किया। यहां पहुंचे लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत नानक सागर डैम पर बने बाऊली साहिब के दर्शन कर नानक सागर डाम में नौका विहार का जमकर लुफ्त उठाया। वहीं लोगों ने गुरुद्वारा परिसर के बाहर पटरी पर लगी साज सज्जा, खेल खिलौना, एवं सौंदर्य प्रसाधनों की जमकर खरीदारी भी की।
