
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता। पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसकी नाबालिग सात वर्षीय पुत्री के साथ दुराचार करने वाले आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि गांव के ही युवक अक्षय राणा द्वारा उसकी सात वर्ष की पुत्री के साथ दुराचार किया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 504, 506 व पोक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, महिला दरोगा नेहा ध्यानी, दरोगा अवनीश कुमार, सिपाही रमेश भट्ट, पता चालक महिपाल सिंह शामिल है।