राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता। श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। युवा दिवस मनाते हुए स्वामी जी को याद किया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थान में कई जागरूकता कार्यक्रम व राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। नानकमत्ता महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला द्वारा युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता व रेड रिबन कैम्प के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया। बताया कि इन कार्यक्रमों में महाविद्यालय के बीएड, बीए एवं बीबीए पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इधर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने कहा कि देश की युवा शक्ति को स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए तथा स्वामी विवेकानंद की दूरदर्शी सोच ने विश्व में भारत का डंका बजाया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज का दिन युवा शक्ति के लिए अविस्मरणीय है। यह एक ऐसे व्यक्तित्व को याद करने का समय है जो भारत ही नहीं बल्कि समूचे विश्व के युवाओं के लिय प्रेरणास्रोत रहे।
इस मौके पर अमृतपाल कौर, गोपाल सिंह, डॉ. आर के सिंह, पंकज बोहरा, शोभा बोरा, निकिता बिष्ट, मनोज कुमार, ज्योति राणा, प्रिया कुमारी, डॉ. तारा आर्या, डॉ. सरस्वती भट्ट, गुलनाज बी, रोशन कुमार, कवींद्र बोरा, अफ्शा खान, हरविंदर सिंह, तेज प्रकाश जोशी, पूनम राणा, दुर्गानाथ गोस्वामी, महेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।