राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता। नगर में कई दिनों से लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा। मंदिर के गोदाम का ताला तोड़ चोरी की वारदात कर डाली। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपलिया पिस्तौर (दहला) में स्थित श्री हरि द्वारिका शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंदन सिंह राणा पुत्र ओम प्रकाश राणा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि बीती पांच जनवरी की रात को चोरों ने मंदिर भवन के गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखी पानी की मोटर को चोरी कर ली है। वही ग्राम पिपलिया पिस्तौर दहला निवासी पर्वत सिंह राणा पुत्र भोगी सिंह राणा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहां है कि उसके आंगन में लगी पानी की मोटर को गांव के ही एक व्यक्ति ने चुरा ली।
इधर इसी गांव के पूरन सिंह पुत्र भजन सिंह राणा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि उसके घर के आंगन में खड़े छोटा हाथी वाहन तथा घर के पीछे खड़े जनरेटर से गांव के ही एक युवक ने बैटरी चोरी कर ली है।