
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता। पुलिस ने मोहल्ले वालों की सूचना पर घर के बरामदे में अश्लील हरकतें कर रही तीन महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस में पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया हैैै।
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि कृषि उत्पादन अनाज मंडी के समीप वार्ड नंबर सात में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि यहां अनाज मंडी के पास स्व: वीर सिंह के घर के पास बरामदे में कुछ महिला और पुरुषों द्वारा जोर-जोर से अश्लील आवाजों तथा शोर-शराबा किया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से रेशम सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी लामाखेड़ा सितारगंज, जरनैल सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी लामाखेड़ा सितारगंज, के साथ ही तीन महिलाओं रजनी कौर पत्नी सुखदेव सिंह उर्फ राजू, बबली कौर पत्नी बलदेव सिंह निवासी पक्की खमरिया तथा मीरा पत्नी जगदीश सिंह निवासी गढ़ी पट्टी नानकमत्ता को अश्लील हरकतें करते हुए गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 294 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, महिला सिपाही कमला दुग्त्याल, सिपाही मोहित वर्मा, हेमचंद्र फुलारा, प्रकाश आर्य, नवनीत कुमार शामिल है।