नानकमत्ता: खुद को सिपाही बता कर पिता-पुत्र को पीटा, धमकाया भी

राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता। बीती रात ठेला लेकर घर लौट रहे पिता पुत्र को कार सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रास्ते में रोककर मारपीट की, तथा पुलिस रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकियां दी। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

नगर के वार्ड नंबर सात निवासी पूरन लाल पुत्र स्वर्गीय किशनलाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि वह नानक सागर डैम पर चाट का ठेला लगाता है। रविवार की रात करीब 6:00 बजे हर रोज की तरह वह अपना ठेला लेकर अपने पुत्र रोहित कुमार के साथ घर लौट रहा था की नानक सागर डैम के पास ताज होटल से कुछ दूरी पर हाथ में डंडा लिए युवक ने दोनों पिता-पुत्र को रोक लिया तथा गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपी ने फोन कर अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया । दो कारों में सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दोनों पिता-पुत्र के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। मारपीट करने वालों में एक आरोपी खुद को नानकमत्ता पुलिस का सिपाही बताकर पिता-पुत्र को धमका रहा था। आरोपियों ने दोनों पिता पुत्रों को पुलिस रिपोर्ट कराने पर जान से खत्म कर देने की धमकियां दी है। इधर पीड़ित द्वारा नानकमत्ता पुलिस को उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा गया है।
