नानकमत्ता के हरिओम हत्याकांड में पुलिस को मिला मृतक का मोबाइल, जानिए कैसे पकड़े जाएंगे कातिल

राजीव कुमार सक्सेना नानकमत्ता। जनजाति युवक हरिओम सिंह राणा हत्याकांड के 12 दिन बाद पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन नानक सागर डाम से बरामद कर लिया है। बरामद हुए मोबाइल फोन से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। पुलिस को हत्याकांड में शामिल हत्यारों को पकड़ने में मदद मिल सकती है। पुलिस मोबाइल
 | 
नानकमत्ता के हरिओम हत्याकांड में पुलिस को मिला मृतक का मोबाइल, जानिए कैसे पकड़े जाएंगे कातिल

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता। जनजाति युवक हरिओम सिंह राणा हत्याकांड के 12 दिन बाद पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन नानक सागर डाम से बरामद कर लिया है। बरामद हुए मोबाइल फोन से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। पुलिस को हत्याकांड में शामिल हत्यारों को पकड़ने में मदद मिल सकती है। पुलिस मोबाइल फोन से डाटा खंगालने का प्रयास कर रही है।

गुरुवार को थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट पुलिस टीम तथा ग्राम चौकीदारों के साथ ग्राम किशनपुर घाट से सटे नानक सागर डाम पर खोजबीन करने पहुंचे, जहां पुलिस को जलाशय से 20 दिसंबर को ग्राम खैराना निवासी हरिओम सिंह राणा का शव तथा उसकी जैकेट व मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। डैम का पानी कम होने पर खोजबीन में जुटी पुलिस टीम ने मृतक हरिओम सिंह राणा का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। बरामद मोबाइल फोन को पुलिस ने सर्विस सेंटर पर भेजा है। पुलिस बरामद मोबाइल फोन से मिलने वाले डाटा की मदद से हत्यारों तक पहुंच सकती है।

बता दें कि बीते 19 दिसंबर को घर से गायब ग्राम खैराना निवासी जनजाति के छात्र हरिओम सिंह राणा पुत्र सुरेश सिंह राणा का शव पुलिस को 20 दिसंबर को थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर घाट के पास नानक सागर डैम के जलाशय से बरामद हुआ था। शव मिलने के बाद मृतक हरिओम सिंह राणा की बहन नीलम राणा की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारों के विरुद्ध धारा 302/ 201 में अभियोग पंजीकृत किया था । घटना के बाद से ही पुलिस हत्यारों की तलाश टीम गठित कर सरगर्मी से कर रही है। एक पुलिस टीम मामले की खोजबीन करने को बनारस गई थी। जहां से मृतक हरिओम सिंह राणा ने शिक्षा ग्रहण कर घर लौटा था। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि मृतक हरिओम सिंह राणा का मोबाइल फोन बंद हालत में पुलिस ने नानक सागर डाम से बरामद कर लिया है। यदि मोबाइल फोन से डाटा सुरक्षित मिलता है तो पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के काफी करीब पहुंच सकती है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub