राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता। कृषि कानून के विरोध में किसानों ने सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों के साथ रैली निकाली तथा रैली में सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन संगठन नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून का विरोध किया। सैकड़ों की संख्या में खटीमा से होते हुए नानकमत्ता पहुंचे किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ हजारों की संख्या में रैली का आयोजन करते हुए सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। ट्रैक्टर रैली नगर से होती हुई पेट्रोल पंप से गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर समाप्त हुई। जहां किसानों ने गुरुद्वारा परिसर के बाहर एकत्रित किसानों को संबोधित भी किया। जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए किसानों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर विरोध दर्ज किया। किसानों का कहना था कि यदि सरकार द्वारा किसानों पर लागू किया गया काला कानून वापस न लिया गया तो इसके विरोध में किसान आंदोलन को तेज करने को बाध्य रहेंगे। मौके पर मौजूद किसान नेताओं ने किसानों से दिल्ली कूच करने का आह्वान भी किया। किसान रैली में भारतीय किसान यूनियन के खटीमा ब्लॉक अध्यक्ष गुरसेवक सिंह, थारू राणा परिषद के अध्यक्ष रमेश राणा, गुरवंत सिंह, मनजीत सिंह, लखविंदर सिंह लक्खा, सतनाम सिंह, गन्ना सोसायटी अध्यक्ष जसविंदर सिंह पप्पू, रोहित सिंह राणा, दिनेश सिंह राणा, हरप्रीत सिंह लक्की, सतपाल गोल्डी, गुरप्रीत सिंह, सहित आदि मौजूद थे।