नानकमत्ता: अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता। नगर के रोडवेज बस स्टैंड पर पुलिस को अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पुलिस को राहगीरों द्वारा सूचना दी गई थी एक उम्रदराज व्यक्ति का शव रोडवेज बस स्टैंड के पास पड़ा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज दीपक कौशिक व पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त यहां पहुंचे उसके परिजनों द्वारा आनंद भट्ट 58 वर्ष पुत्र भवानी दत्त भट्ट के रूप में हुई है जो मूल रूप से गोठा टनकपुर का निवासी है। मृतक चार पांच माह से नानकमत्ता में घूमता देखा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सूचना पर मृतक का पुत्र ललित भट्ट तथा भाई हरीश भट्ट मौके पर पहुंच गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि वृद्ध की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।
