नाइंसाफी: प्रेम विवाह के बाद मासूम को छीनकर विवाहिता को घर से निकाला

बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। फरीदपुर में प्रेम विवाह के बाद युवक ने दुधमुंहे बच्चे को छीनकर कर युवती को घर से निकाल दिया। लाइनपार मठिया की युवती ने बताया कि किराए के मकान में रहकर मजदूरी करके उनके पिता घर का गुजारा चला रहे थे। बीमारी के चलते पिता की मौत हो गई। मां व बेटी ने
 | 

बरेली,न्‍यूज टुडे नेटवर्क। फरीदपुर में प्रेम विवाह के बाद युवक ने दुधमुंहे बच्चे को छीनकर कर युवती को घर से निकाल दिया। लाइनपार मठिया की युवती ने बताया कि किराए के मकान में रहकर मजदूरी करके उनके पिता घर का गुजारा चला रहे थे। बीमारी के चलते पिता की मौत हो गई। मां व बेटी ने पेट पालने के लिए घरों में झाड़ू पोछा करना शुरू कर दिया। वृद्ध मां बीमार रहने लगी। युवती ही लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा करके मां का इलाज करा रही थी।

दो साल पहले सीबीगंज के खड़ौआ के युवक से उसकी जान पहचान हुई। युवती ने उससे प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद पति युवती को यातनाएं देने लगा। युवती ने बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि दुधमुंहे बच्चे को छीनकर पति ने उसे घर से निकाल दिया। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर थाने में न्याय की गुहार की।

दहेज की खातिर महिला को पीटा  : नगरिया विक्रम के देवपाल ने अपनी बेटी संतोष कुमारी का विवाह 18 जनवरी 2019 को थाने के नवादा वन गांव के सूर्य प्रकाश से किया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले दहेज में प्लॉट और बाइक की मांग करने लगे। संतोष ने मायके वालों को दहेज लोभी ससुराल वालों की करतूत बताई। मायके वालों ने रिश्तेदारों के बीच पंचायत करके आर्थिक तंगी का हवाला देकर दहेज देने से असमर्थता जता दी।

इसके बाद ससुराल वालों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि मंगलवार को ससुराल वालों ने संतोष कुमारी को गली में घर घसीटते हुए बेरहमी से पीटा। ग्रामीणों ने मायके वालों को सूचना दी। मायके वाले नवादा वन गांव पहुंचे। वह बेटी को ससुराल वालों के चुंगल से छुड़ाकर थाने लाए। उन्होंने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मारपीट के आरोप में पति को हिरासत में लिया है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub