देहरादून में जिला प्रशासन ने प्रेमनगर बाजार में हटाया अतिक्रमण, 100 से अधिक दुकानों को किया ध्वस्त, एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/client/86272/downloaded/ffe9920bab63ee401fd710721c3d933a.jpg)
उधर,एसएसपी के निर्देश पर थाना कैंट क्षेत्र के अंर्तगत पुलिस और नगर निगम ने साथ मिलकर सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसमें बिंदाल पुल के नीचे अवैध रूप से स्थापित झुग्गी झोपड़ी और ईंटों से बने मकानों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/static/themes/12/86272/3364/images/250x160-Haldwani-Portal-page-0001.jpg)
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि शहर भर में किए गए अतिक्रमण और सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर पुलिस विभाग सहित नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की जमीन पर भी कई जगह धार्मिक स्थल बनाए गए हैं। अतिक्रमण को हटाने और अवैध निर्माण को तोड़ने का काम जिला और पुलिस प्रशासन लगातार कर रहा है। देहरादून में लगभग 1767 अतिक्रमण की जगहों को चिन्हित किया गया है। इसमें से 95 प्रतिशत अतिक्रमण को हटा दिया गया है। साथ ही आने वाले 10 दिनों के भीतर शेष अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/static/themes/12/86272/3364/images/IMG-20240910-WA0009.jpg)
--आईएएनएस
स्मिता/एएनएम