देश में इंजीनियरिंग – मैनेजमेंट जैसी कोर्सों में कम हुआ स्कोप, खत्म की गई इतनी सीटें

देश में बढ़ते नए-नए कोर्सों के चलते इंजीनियरिंग (Engineering), मैनेजमेंट (Management) सहित कई अन्य कोर्सो...
 | 
देश में इंजीनियरिंग – मैनेजमेंट जैसी कोर्सों में कम हुआ स्कोप, खत्म की गई इतनी सीटें

देश में बढ़ते नए-नए कोर्सों के चलते इंजीनियरिंग (Engineering), मैनेजमेंट (Management) सहित कई अन्य कोर्सो में 2,63,244 सीटें खत्म कर दी गई हैं। विद्यार्थियों की कमी के कारण इस वर्ष 179 टेक्निकल कॉलेज (Technical College) बंद हुए हैं, जबकि 1386 कॉलेजों ने नवीनीकरण (Renewal) का आवेदन ही नहीं किया है। इसके साथ ही मनमानी फीस वसूलने व नियमों का उल्लंघन करने के कारण 44 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है।

देश में इंजीनियरिंग – मैनेजमेंट जैसी कोर्सों में कम हुआ स्कोप, खत्म की गई इतनी सीटेंइस आंकड़े को देखते हुए इस वर्ष इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट जैसे कोर्सों में सीटों की संख्या काफी कम रहेगी। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने इस वर्ष इंजीनियरिंग मैनेजमेंट फार्मेसी और अन्य कई स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा के लिए सीट फाइनल (Seat final) करने का कार्य पूरा कर लिया है। एआईसीटीई के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 9691 टेक्निकल कॉलेजों में 30,88,512 सीटों पर एडमिशन होंगे, जबकि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 10,992 कॉलेजों में 32,09,903 सीटों पर एडमिशन हुए थे।

http://www.narayan98.co.in/

देश में इंजीनियरिंग – मैनेजमेंट जैसी कोर्सों में कम हुआ स्कोप, खत्म की गई इतनी सीटें

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

इस वर्ष एमबीए (MBA) की पढ़ाई कराने वाले 52 नए कॉलेज खुल रहे हैं। जबकि पीजीडीएम प्रोग्राम (PGDM program) में 10,740 सीटों की बढ़ोत्तरी होगी। वर्ष 2018 में 3,29,433 और 2019 में 4,24,000 सीटें कम की गई थी , इससे साफ है कि देश भर में छात्र-छात्राओं का रुझान इंजियानिरिंग से कम हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub