न्यूज टुडे नेटवर्क। देर रात यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। बुधवार की देर रात यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज गति से जा रही अर्टिगा कार आगे जा रहे टैंकर से भिड़ गई। जोरदार टक्कर लगने से कार चकनाचूर हो गई कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार सवार दिल्ली से नेपाल जा रहे थे हादसा मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने बताया कि यूपी के आजमगढ़ निवासी कार चालक प्रवेश, ममता, प्रकाश, गोविंद और यमबहादुर समेत आधा दर्जन लोग हादसे में घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। दुर्घटना में मारे गए लोगों में एक महिला पवन कुमारी पाण्डेय की शिनाख्त हो गई बाकी दो अन्य पुरूष मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कार सवार सभी लोग दिल्ली के लाजपत नगर से कार किराए पर लेकर नेपाल जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।