अब यहां लगेंगी पॉलिटेक्निक के सभी छात्रों की कक्षाएं, जानें किस तिथि से शुरू होगा ई-लेक्चर का प्रसारण

कोरोना महामारी के चलते पॉलीटेक्निक ने सत्र 2019-20 के छात्रों को कोर्स (course) पूरा कराने के लिए दूरदर्शन से मदद ले रहा है। छात्रों को दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से ई-लेक्चर दिए जाएंगे। इसमें सभी सेमेस्टर (all semester) के छात्रों के लिए विभिन्न विषयों के जरूरी टॉपिक से सम्बंधित पढ़ाई कराई जाएगी।
 | 
अब यहां लगेंगी पॉलिटेक्निक के सभी छात्रों की कक्षाएं, जानें किस तिथि से शुरू होगा ई-लेक्चर का प्रसारण

कोरोना महामारी के चलते पॉलीटेक्निक ने सत्र 2019-20 के छात्रों को कोर्स (course) पूरा कराने के लिए दूरदर्शन से मदद ले रहा है। छात्रों को दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से ई-लेक्चर दिए जाएंगे। इसमें सभी सेमेस्टर (all semester) के छात्रों के लिए विभिन्न विषयों के जरूरी टॉपिक से सम्बंधित पढ़ाई कराई जाएगी। इसका प्रसारण 26 जुलाई से 8 अगस्त तक शाम 6 बजे से होगा। इस दौरान दूरदर्शन (Durdarshan) पर कुल 56 टॉपिक प्रसारित किए जाएंगे।

अब यहां लगेंगी पॉलिटेक्निक के सभी छात्रों की कक्षाएं, जानें किस तिथि से शुरू होगा ई-लेक्चर का प्रसारणकोरोना वायरस संक्रमण के चलते पॉलीटेक्निक छात्रों का कोर्स अधूरा रह गया है। प्राविधिक शिक्षा ने छात्रों का कोर्स पूरा कराने के लिए एकेटीयू के साथ मिलकर ई-लेक्चर (E-lecture) तैयार किए हैं। प्राविधिक शिक्षा 26 जुलाई से छूटे हुए कोर्स के जरूरी टॉपिक दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल पर प्रसारित करेगा। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष सभी के छात्र शामिल होंगे। अधिकारियों ने कार्यक्रम और विषयों के जरूरी टॉपिक (important topics) की रूपरेखा तैयार करके कॉलेज की वेबसाइट पर डाल दी है।

http://www.narayan98.co.in/

अब यहां लगेंगी पॉलिटेक्निक के सभी छात्रों की कक्षाएं, जानें किस तिथि से शुरू होगा ई-लेक्चर का प्रसारण

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub