दुकान बंद करके लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। बिजली के सामान की दुकान चलाने वाले एक युवक की बीती रात दुकान से घर वापस लौटते समय रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करगेना निवासी 30 वर्षीय तरुण पुत्र सुरेश वर्मा की बीती रात बिशारतगंज
 | 

बरेली,न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बिजली के सामान की दुकान चलाने वाले एक युवक की बीती रात दुकान से घर वापस लौटते समय रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करगेना निवासी 30 वर्षीय तरुण पुत्र सुरेश वर्मा की बीती रात बिशारतगंज थाना क्षेत्र में अखा और ढका गांव के बीच हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि तरुण अलीगंज के गांव गैनी में बिजली के सामान की दुकान चलाता था। कल रात लगभग 8 बजे रोजाना की तरह दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से वह अपने घर वापस लौट रहा था। लेकिन रास्ते में अखा और ढका गांव के बीच पीछे से आए किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तरुण गंभीर रूप से घायल हो गया और टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तरुण की मौत हो चुकी थी। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन पर दुर्घटना की सूचना मृतक के घर वालों को दी गई। जो मौके पर पहुंचे और लाश की शिनाख्त कर ली। मृतक एक बेटी का पिता था।

WhatsApp Group Join Now