दिल्ली से बरेली आ रहे हल्द्वानी के वृद्ध को जहरखुरानी गिरोह ने लूटा

न्यूज टुडे नेटवर्क। दिल्लीा से बरेली आ रहे बस सवार वृद्ध को जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। हल्द्वाानी निवासी एक व्ययक्तिि आटा चक्कीा के पाट्स लेने दिल्लीक गए थे। वापस बरेली आते समय रास्तेव में जहरखुरानी गिरोह ने उन्हें् अपना शिकार बना लिया। नशा देकर नकदी आदि भी लूट ली। दिल्ली से चक्की के पार्ट्स लेने गए शंकरलाल पुत्र बाबूलाल वापस ट्रेन से घर आ रहे थे।

मुरादाबाद के पास जहर खुरानी गिरोह के सदस्य ने नमकीन खिलाकर बेहोश कर दिया और शंकरलाल से 20 हजार रुपये 12 हजार के चक्की के पार्ट्स और टच मोबाइल पेपर लूट ले गए। शंकरलाल ने बताया मैं हल्द्वानी के पर्वतीय मोहल्ला निवासी चक्की का काम करता हूं दिल्ली चक्की के पार्ट्स खरीदने गया था पार्ट्स लेकर ट्रेन से वापस आ रहा था मुरादाबाद के पास एक युवक ने नमकीन खिला कर मुझे बेहोश कर दिया मेरे पास 20 हजार रुपये , 12 हजार के मशीन पार्ट्स टच मोबाइल सारे पेपर लूट ले गया यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी जीआरपी पुलिस को पता लगा ट्रेन में बेहोश बुजर्ग पड़ा है उन्होंने बरेली जंक्शन पर उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया अब शंकर लाल ठीक है
