दिल्ली में पड़ोसी ने युवक को मारा चाकू
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के बृजपुरी इलाके में झगड़े के बाद 20 वर्षीय एक युवक को उसके पड़ोसी ने चाकू मार दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
| Jun 24, 2023, 14:37 IST
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के बृजपुरी इलाके में झगड़े के बाद 20 वर्षीय एक युवक को उसके पड़ोसी ने चाकू मार दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, बृजपुरी के डी-ब्लॉक निवासी राहुल और उसका चचेरा भाई सोनू (19) शुक्रवार रात करीब 10 बजे शिब्बन स्कूल के पास खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाने गए थे।
अधिकारी ने कहा, उसी इलाके के निवासी मोहम्मद जैद (20) ने एक छोटी सी बात पर राहुल के साथ बहस शुरू कर दी। जैद ने राहुल के पेट में चाकू मारा, जबकि, सोनू की बांह पर भी चोट आईं है।
पुलिस के मुताबिक दयालपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। जैद को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
WhatsApp
Group
Join Now
