दिल्ली भाजपा ने आप विधायक की चुनाव आयुक्त से की शिकायत

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। जैस-जैसे दिल्ली नगर निगम का चुनाव नजदीक आता जा रहा है, एक दल के दूसरे दल से भिड़ने, मारपीट करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक महेंद्र यादव का ताजा मामला सामने आया। वह अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासपुरी वार्ड के लोगों को खुलेआम धमका रहे हैं कि अगर आप को वोट नहीं दोगे तो यहां कोई विकास कार्य नहीं करूंगा।
 | 
दिल्ली भाजपा ने आप विधायक की चुनाव आयुक्त से की शिकायत नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। जैस-जैसे दिल्ली नगर निगम का चुनाव नजदीक आता जा रहा है, एक दल के दूसरे दल से भिड़ने, मारपीट करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक महेंद्र यादव का ताजा मामला सामने आया। वह अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासपुरी वार्ड के लोगों को खुलेआम धमका रहे हैं कि अगर आप को वोट नहीं दोगे तो यहां कोई विकास कार्य नहीं करूंगा।

इस संदर्भ में दिल्ली भाजपा की न्यायिक एवं चुनाव मामलों की समिति के संयोजक नीरज एडवोकेट ने गुरुवार को दिल्ली के चुनाव आयुक्त को विधायक महेंद्र यादव की कल रात की एक वीडियो रिकॉर्डिग उपलब्ध कराकर मांग की है कि चुनाव आयुक्त इस मामले में न्यायानुसार सख्त कार्रवाई करें।

अपनी शिकायत में नीरज एडवोकेट ने कहा कि मतदाताओं को इस तरह से धमकाना ना सिर्फ आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवहेलना है, बल्कि रिप्रजेंटेंशन ऑफ पीपुल एक्ट धारा 123(2) के अंतर्गत इसे भ्रष्टाचार भी कहा जाएगा, क्योंकि यह मतदाता को स्वतंत्रता से मत देने से रोकने का प्रयास है।

--आईएएनएस

एमजीएच/एसजीके

WhatsApp Group Join Now
News Hub