दिल्ली के 200 रेस्तरां और भोजनालयों को छतों और खुले स्थान पर भोजन कराने की अनुमति
नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्लीभर के 200 रेस्तरां और भोजनालयों को छतों और उनसे जुड़े खुले स्थानों में खुली हवा में भोजन कराने के लिए एमसीडी की ओर से गुरुवार को लाइसेंस जारी किया गया।
Nov 24, 2022, 18:43 IST
|


खुली हवा में भोजन करने का अलग मजा होता है, बताया जाता है कि अपने ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए दिल्ली के रेस्तरां और भोजनालयों के मालिकों ने बहुत लंबे समय से ओपन स्पेस डाइनिंग की अनुमति के लिए आवेदन कर रखा था, जिस पर एमसीडी ने अपनी मुहर लगा दी है, यानी रेस्तरां और भोजनालयों को खुले में भोजना कराने की अनुमति दे दी गई है।

एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया, अब तक दिए गए लाइसेंस में से 155 ओपन-स्पेस डाइनिंग के लिए हैं और शेष 45 टैरेस डाइनिंग के लिए हैं।
--आईएएनएस
एमजीएच/एसजीके
WhatsApp Group
Join Now