दिल्ली के नजफगढ़ ड्रेन में चलेगी नाव
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। नजफगढ़ ड्रेन को नदी के मूल स्वरूप में लौटा कर सवारियों को लाने ले जाने और माल ढोने के उद्देश्य से उसकी साफ सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। 18 किलोमीटर तक नजफगढ़ ड्रेन की सफाई हो चुकी है। इस ड्रेन की सफाई 40 किलोमीटर तक कराए जाने की संभावना है।
Sat, 18 Mar 2023
| 
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। नजफगढ़ ड्रेन को नदी के मूल स्वरूप में लौटा कर सवारियों को लाने ले जाने और माल ढोने के उद्देश्य से उसकी साफ सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। 18 किलोमीटर तक नजफगढ़ ड्रेन की सफाई हो चुकी है। इस ड्रेन की सफाई 40 किलोमीटर तक कराए जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि नजफगढ़ ड्रेन को पहले साहिबी नदी कहा जाता था। यह नदी बहुत साफ-सुथरी हुआ करती थी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसको फिर से नदी के स्वरूप में लौटाने का निर्देश दिया था, जिससे कि इसमें सुगम तरीके से नाव चलाई जा सके। पहले इस नदी में माल ढोने के लिए नाव चलाने की योजना है और उसके बाद सवारियों को भी लाने ले जाने के लिए नाव चलाई जाएगी।

अब तक इस ड्रेन की सफाई तिमारपुर से नजफगढ़ के बीच हुई है। सूत्रों के अनुसार दो-तीन महीने में इसमें नाव चल सकेगी।
--आईएएनएस
एमजीएच/सीबीटी