दिनेशपुर: धर्म गुरू आचार्य गोपाल जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, की यह घोषणा

दिनेशपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहाँ पहुंच कर मतुआ सम्प्रदायी धर्म के प्रचारक हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर द्वितीय ओड़ा खांदी धाम के संरक्षक गुरुदेव परम् ब्रह्माचारी आचार्य श्रीमद् गोपाल जी महाराज श्रद्धांजलि दी। उनके साथ शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय भी मौजूद थे । मुख्यमंत्री श्री रावत हेलीकॉप्टर से नगर स्थित इंटर कालेज पहुँचे। जहाँ
 | 
दिनेशपुर: धर्म गुरू आचार्य गोपाल जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,   की यह घोषणा

दिनेशपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहाँ पहुंच कर मतुआ सम्प्रदायी धर्म के प्रचारक हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर द्वितीय ओड़ा खांदी धाम के संरक्षक गुरुदेव परम् ब्रह्माचारी आचार्य श्रीमद् गोपाल जी महाराज श्रद्धांजलि दी। उनके साथ शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय भी मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री श्री रावत हेलीकॉप्टर से नगर स्थित इंटर कालेज पहुँचे। जहाँ से कार से हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर पहुंच कर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

बता दें कि पूर्व में आचार्य श्रीमद् गोपाल जी महाराज का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को मंदिर परिसर में समाधि दी थी ।

आज उनके ब्रह्म भोज व श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रावत व शिक्षा मंत्री श्री पांडे ने पहुंच कर उनके चित्र के सम्मुख श्रद्धांजलि अर्पित की ।साथ ही हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर प्रागण में बाबा के समाधि पर पुष्प अर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा ने सर्व समाज को एक साथ जोड़ने का काम किया। उनके निधन से सर्व समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है ।
उन्होंने कहा बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से बंगला देश शब्द हटाने का प्रक्रियाा अंतिम चरण में है। कहा कि बहुत जल्द राज्य सरकार जाति प्रमाण पत्र से बंगलादेशी पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटा देगी। यही बाबा को सरकार की ओर से श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान समिति अध्यक्ष डॉ सुधीर राय ने बाबा के स्मृति चिह्न देकर मुख्यमंत्री का स्वगात किया।

इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती सीमा सरकार, अनंदिता सरकार, रुद्रपुर के मेयर रामपाल, डॉ सुधीर राय, सोसाइटी चेयरमैन रोहित मंडल, नारायण हालदार, रवि सरकार, प्रीतम गाईन, हिमांशु सरकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनादि रंजन आदि मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन रवि सरकार ने किया। उधर बाबा के अनुयायियों के लिए विशाल भंडारा किया गया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub