दहेज में नहीं मिली बाइक तो दामाद ने ससुर के साथ किया ये…

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले में दहेज में मोटरसाइकिल नही देने पर दामाद ने ससुर को बंधक बनाकर पीटा। उसके घर में आग लगा दी जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ससुर ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। मामला बारादरी थाना का है थाना क्षेत्र
 | 
दहेज में नहीं मिली बाइक तो दामाद ने ससुर के साथ किया ये…

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले में दहेज में मोटरसाइकिल नही देने पर दामाद ने ससुर को बंधक बनाकर पीटा। उसके घर में आग लगा दी जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ससुर ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है।

मामला बारादरी थाना का है थाना क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार पुत्र बाबूराम 6 माह पहले इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से अपनी बेटी का विवाह किया था। उससे जितना हो सका दान दहेज दिया। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से बेटी के ससुरालियों ने दहेज में मोटरसायकिल की मांग करनी शुरु कर दी। जब उनका मांग पूरा नही हुआ तो महिला से मार-पीट कर घर से निकाल दिया।

आरोप है कि बीते दिन 5 दिसंबर को दमाद अपने रिश्तेदारो के साथ घर आया और बेटी को पूछने लगा पीड़ित ने बताया वह घर नही है। जिसके बाद दामाद सहित उसके ऱिश्तेदारों ने उसके साथ मार-पीट करने लगे और घर में आग लगा दिए। जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। उनके द्वारा की गई मार-पीट से पीड़ित तीन दिनों तक जिला अस्पताल में भर्ती रहा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub