डायवर्जन: बरेली में आज इन रास्तों पर ना जाएं तो बेहतर रहेगा, देखें यह खबर…

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के लोग आज इन रास्तों से ना ही गुजरें तो बेहतर रहेगा। अगर आप इन रास्तों पर जाने वाले हैं तो आज आपको काफी दिक्कत हो सकती है। बरेली में आज कई मार्गों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली आ रहे हैं। गौरतलब है कि
 | 
डायवर्जन: बरेली में आज इन रास्तों  पर ना जाएं तो बेहतर रहेगा, देखें यह खबर…

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के लोग आज इन रास्‍तों से ना ही गुजरें तो बेहतर रहेगा। अगर आप इन रास्‍तों पर जाने वाले हैं तो आज आपको काफी दिक्‍कत हो सकती है। बरेली में आज कई मार्गों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज बरेली आ रहे हैं। गौरतलब है कि सीएम योगी आज बरेली के भोजीपुरा एल्‍डिको मैदान में किसान सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे।

सीएम के कार्यक्रम के कारण यातायात अव्‍यवस्‍थित ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कई सड़कों का रूट डायवर्ट कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्‍ति में बताया कि आज लखनऊ व बरेली से बहेड़ी और नैनीताल जाने वाला यातायात पीलीभीत रोड से हाफिजगंज, सेंथल से जादौंपुर होकर गुजरेगा। नैनीताल व बहेड़ी से बरेली शाहजहांपुर, लखनऊ और बदायूं की ओर जाने वाले यातायात को जादोपुर, सेंथल से हाफिजगंज होकर भेजा जाएगा।

मीरगंज और रामपुर से बहेड़ी और नैनीताल की ओर जाने वाला यातायात धनेटा फाटक से शाही और शेरगढ़ होकर गुजारा जाएगा। बहेड़ी और नैनीताल फतेहगंज पश्‍चिमी पश्‍चिमी, मीरगंज एवं रामपुर की ओर जाने वाला यातायात शेरगढ़ शाही और धनेटा फाटक होकर गुजरेगा। बदायूं की ओर से लखनऊ, शाहजहांपुर, पीलीभीत और  बहेड़ी एवं नैनीताल की ओर जाने वाला यातायात रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड़ मोड़ से फरीदपुर होकर गुजरेगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub