झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर युवक की मौत के एक साल बाद कब्रिस्तान से निकाले गए शव के अवशेष

बहन कुसुम मिंज ने राहुल की हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शव के अवशेषों के पोस्टमार्टम का आदेश दिया था। कोर्ट के ही आदेश पर बीते 10 मई को रांची के लालपुर थाना में केस नंबर 120/2023 के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव के अवशेषों को कब्रिस्तान से बाहर निकाला। अवशेषों को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

मृतक की बहन कुसुम मिंज के अनुसार, राहुल बीते साल दो जून को अपने कुछ दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में गया था। वहीं, उसकी मौत हो गई। घर वालों को बताया गया कि ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी मौत हो गई। घर के लोग अचानक हुई मौत को लेकर आशंकित थे, लेकिन उस वक्त शव दफन कर दिया गया। बाद में कुसुम को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले, जिससे यह संदेह हुआ कि उसकी हत्या साजिशपूर्वक की गई है।
कुसुम का कहना है कि जमीन हड़पने की नीयत से हत्या का संदेह है।
-आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम